मसूरी: मुख्य पाइप लाइन फटी, फव्वारा बनकर बहा हजारों लीटर पानी, वायरल हुआ वीडियो

देहरादून। मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना की मुख्य पाइप लाइन कैंपटी रोड में फट गई। इससे इससे घंटो तक पूरे क्षेत्र में पानी का फव्वारा बहने लगा। पाइप लाइन फटने से संपर्क मार्ग पर चार फीट से अधिक बड़ा गड्डा बन गया। इसके साथ ही मसूरी कैंपटी मार्ग पर मलबा आ गया। इससे यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।
शहर के इंदिरा कालोनी के संपर्क मार्ग पर पेयजल निगम की मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना के भारी भरकम पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं, पानी का प्रेशर इतना तेज था कि बहुत दूर तक पानी के फव्वारा उड़कर जा रहा था।
पूर्व सभासद कुलदीप रौंछेला के मुताबिक पेयजल निगम की पानी की लाइन फटने से इंदिरा कालोनी का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, इस संबंध में पेयजल निगम के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नही हो पाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार में अलर्ट जारी: सिडकुल पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 