मेरे चश्मे 200 प्रतिशत सही हैं, छवि खराब करने वाले करें कोर्ट के निर्णय का इंतजार, बोले डॉ. विशाल गर्ग, देखिए वीडियो
-बिल और स्टेटमेंट कर दिया गया है कोर्ट में सबमिट
-मेयर पद का प्रत्याशी हूं, तभी मेरी छवि धूमिल करने का किया जा रहा प्रयास
-छवि खराब करने वालों के खिलाफ की जाएगी नोटिस की कार्रवाई
हरिद्वार। बीते सोमवार को विशाल ऑप्टिकल समेत पांच दुकानों में हुई छापेमारी की तस्वीर साफ हो गई है। शनिवार को विशाल ऑप्टिकल दुकान के स्वामी डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि मेरी दुकान के चश्मे 200 प्रतिशत सही है। छापेमारी के नाम पर छवि खराब करने वाले न्यायालय के निर्णय का इंतजार करें।
कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि मैं पिछले 25 वर्षों से चश्मों का कारोबार कर रहा हूं। हरिद्वार के अलावा यूपी के कई जिलों में कारोबार करते हैं। कहा कि बीते सोमवार को हुई छापेमारी कंपनी की एक प्रक्रिया है। छापेमारी करने आई टीम ने कुछ माल को सीज किया है। साथ ही टीम ने कहा था कि जिस दिन कोर्ट की डेट होगी, उस दिन यह माल कोर्ट में भी पेश करें। कहा कि उन्होंने बीते रोज कोर्ट में अपने चश्मे संबंधी बिल और स्टेटमेंट कोर्ट में जमा कर दिए गए हैं।
ज्वैलर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि चश्मा कंपनी की सामान्य जांच प्रक्रिया को छापे जैसी प्रक्रिया बताकर और चश्मों की नकली खेप हुई सीज, जैसी अफवाहें समाचारों में छपवाकर वरिष्ठ समाजसेवी और उनके प्रतिष्ठान की छवि को खराब करने के प्रयासों की हरिद्वार के जिम्मेदार नागरिकों ने कड़ी निंदा की है। बुद्धिजीवी वर्ग ने इस तरह के प्रयास करने वालों को कड़ा सबक सिखाने की चेतावनी दी गई है।
डॉ. जितेंद्र चंदेला ने कहा कि विशाल ऑप्टिकल्स के स्वामी डॉ. विशाल गर्ग को पुलिस प्रशासन, न्यायालय और संबंधित चश्मा कंपनी की इस सामान्य जांच प्रक्रिया से कतई कोई एतराज नहीं है, लेकिन हरिद्वार के जिन लोगों ने इस सामान्य जांच प्रक्रिया से प्रतिष्ठान की छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया है, वह निंदनीय है।
राजीव गुप्ता ने कहा कि संभावित मेयर प्रत्याशी माने जाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग के प्रतिष्ठान विशाल ऑप्टिकल्स पर विगत दो दिन पूर्व चश्मे की एक विदेशी कंपनी की अधिकृत जांच टीम ने जांच की थी, उक्त कंपनी की ओर से न्यायालय में दायर याचिका के आधार पर सभी संभावित डीलर्स के यहां जांच की जा रही है।
जहां उक्त कंपनी के डुप्लीकेट माल के मिलने की संभावना है। डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि चश्मे की एक विदेशी कंपनी की अधिकृत जांच कंपनी ने सिर्फ न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए कंपनी विशेष के माल को सील करके अगली तारीख पर माल सहित कोर्ट में प्रस्तुत होने के निर्देश विशाल ऑप्टिकल्स के स्वामी को दिए हैं।
राम खत्री ने कहा कि एक स्थापित व्यक्तित्व के विरुद्ध इस तरह की अफवाहें फैलाकर छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वालों को हरिद्वार के अक्रोशित नागरिकों ने सबक सिखाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर निखिल वर्मा, विश्वास सक्सेना, मिनी पुरी, विक्रम सिंह, सचिन अरोड़ा, रोहित यादव, कार्तिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें