सहायक अभियोजन अधिकारी पद को नामिका अधिवक्ता पैनल आमंत्रित

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में सहायक अभियोजन अधिकारी के एक रिक्त पद के सापेक्ष नामिका अधिवक्ता को आबद्ध किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में नया अधिवक्ता पैनल तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाना है।

यह प्रक्रिया विधि परामर्शी निदेशिका के प्रस्तर 8.02 के अनुरूप संपादित की जा रही है। इसी क्रम में जनपद में नामिका अधिवक्ता की आबद्धता के लिए इच्छुक अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अधिवक्ता विधि परामर्शी निदेशिका में उल्लिखित सभी अर्हताओं एवं शर्तों के अधीन अपने आवेदन 18 जनवरी 2026 की सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि योग्य एवं इच्छुक अधिवक्ता निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना सुनिश्चित करें, ताकि सहायक अभियोजन अधिकारी के रिक्त पद के सापेक्ष नामिका अधिवक्ता की आबद्धता समय पर की जा सके।

You cannot copy content of this page