राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने जरूरतमंदों के लिए सतपुली कोतवाली में दी 12 राशन किट

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना संक्रमण काल में असहाय और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय पुरानी पेशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने सतपुली कोतवाली में मिशन हौसला के तहत कम्युनिटी बास्केट में असहाय और जरूरतमंदों के लिए 12 राशन किट दी है। जिसे अब सतपुली कोतवाली की ओर से जरूरतमंदों को दिया जायेगा।
मोर्चा के सतपुली प्रभारी प्रदीप यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने कहा कि मोर्चा प्रदेश भर में कोरोना से जागरूकता और गरीबों के लिए सहायतार्थ कार्यक्रम चला रहा है। अरविंद सिंह रौथाण ने कहा कि मोर्चा इस वैश्विक आपदा के समय सरकार के साथ है। मोर्चा प्रत्येक कार्यक्रम में सरकार का सहयोग कर रहा है। त्रिलोक सिंह रावत ने कहा कि सरकार को वेक्सिनेशन की प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए भी वेक्सिनेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए। नितिन बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में चलाया गया यह कार्यक्रम इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा। मुकेश सेमवाल ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी का गठन किया है। जिसमें सभी कार्मिकों की पेंशन बहाली के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। आशुतोष नेगी ने कहा कि यह कार्यक्रम पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार तहसील में भी आयोजित किया जा चुका है। मोर्चा महामारी के इस दौर में गरीबों और वंचितों के साथ है। ओपी साहू ने कहा कि देश भर में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के निर्देशन में सेवा कार्यक्रम चला रहा है। गौतम डिमरी ने कहा कि 1 जून को मोर्चा देश भर में कोरोना महामारी में दिवंगत हुए कार्मिकों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे के प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ. कमलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सेवा अभियान पूरे प्रदेश में जारी है, जो निरंतर चलता रहेगा।

You cannot copy content of this page