नए एसएसपी सर्वेश पंवार ने संभाली पौड़ी गढ़वाल की कमान, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक और जनसेवा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल को नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मिल गया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) 2019 बैच के अधिकारी सर्वेश पंवार ने गुरुवार को गार्द सलामी के बाद विधिवत रूप से जिले की कमान संभाल ली।

पदभार ग्रहण के उपरांत एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचय बैठक कर कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने, यातायात प्रबंधन सुधारने और जनसेवा को केंद्र में रखकर बेहतर पुलिसिंग की रणनीति पर चर्चा की।

आईपीएस सर्वेश पंवार इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून और पुलिस अधीक्षक, चमोली जैसे महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अपने संवेदनशील दृष्टिकोण, नेतृत्व कौशल और आधुनिक पुलिसिंग की सोच के लिए वह जाने जाते हैं।

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिस सेवाओं में नवाचार, आम जनता के समस्याओं के त्वरित समाधान, तकनीक आधारित निगरानी एवं सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया है।

जनपद पुलिस परिवार ने नए एसएसपी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पौड़ी पुलिस और अधिक सुरक्षित, अनुशासित, पारदर्शी व जनसेवा-केंद्रित पुलिसिंग का आदर्श प्रस्तुत करेगी।

पौड़ी गढ़वाल पुलिस को उम्मीद है कि कानून-व्यवस्था के साथ-साथ पर्यटन और पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षा के स्तर को और सुदृढ़ किया जाएगा। पुलिस जवानों में नवनियुक्त एसएसपी के आगमन से नया उत्साह और ऊर्जा स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

You cannot copy content of this page