बेस अस्पताल कोटद्वार में गुणवत्ता रिपोर्ट आने के बाद नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू वार्ड शुरू

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोरोना संक्रमण काल की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। कोटद्वार बेस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता रिपोर्ट आने के बाद शुरू हो गया है। आक्सीजन प्लांट से अब आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई भी शुरू हो गयी है। इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने से पहले आक्सीजन की गुणवत्ता के लिए केंद्र सरकार की दिल्ली लैब में दो दिन पूर्व सैंपल भेजा गया था। पूरे देश में आक्सीजन प्लांट लग रहे है, जिसके कारण आक्सीजन प्लांट के सैंपल की रिपोर्ट आने में समय लग गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सांय 5 बजे कोटद्वार बेस अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की आक्सीजन की गुणवत्ता रिपोर्ट आ गई थी। जिसके एक घंटे बाद ही बेस अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई आईसीयू वार्ड में शुरू कर दी गई है। आक्सीजन न होने के कारण आईसीयू बैडों को शुरू नहीं किया गया था। आईसीयू वार्ड के उद्घाटन के बाद दो मरीज वहां भर्ती भी किए गए थे, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर से ही आक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही थी। अब बेस अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऑक्सीजन प्लांट लगने से पूर्व यहां आक्सीजन सिलेंडरों के जरिए लगभग 100 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी, लेकिन अब आक्सीजन प्लांट लगने के बाद 200 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है। उन्होंने बेस अस्पताल की चौथी मंजिल पर बन रहे कोविड वार्ड को लेकर कहा कि आक्सीजन प्लांट शुरू होने के बाद अब कोविड वार्ड का कार्य तेजी से किया जायेगा। उन्होंने कोविड मरीजों का उपचार कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों का भी हौसला बढ़ाने की अपील स्थानीय जनता से की है। यह स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड मरीजों का उपचार कर रहे हैं।  

You cannot copy content of this page