बड़ी खबर: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी गुलमर्ग में तैनात मनदीप सिंह ने देश के लिए दे दी जान, अगले महीने होनी थी शहीद की शादी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। देश के लिए लड़ते हुए उत्तराखंड के एक और जांबाज में अपनी जान देदी। शहीद की अगले महीने शादी होनी थी लेकिन इससे पहले ही हंसते खेलते परिवार में मातम छा गया है।
पौड़ी जनपद के सकलानी पोखरा निवासी मनदीप सिंह नेगी की ड्यूटी इन दिनों जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में लगी हुई थी। मनदीप सिंह 11 वीं बटालियन में राइफलमैन के पद पर तैनात थे जो सरहद पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं।
उनकी शहादत की सूचना उनके घर पर मिलने के बाद ही घर में मातम छा रखा है। मनदीप सिंह नेगी अपने पिता की इकलौती संतान है और अगले महीने ही उनका विवाह होना निश्चित हुआ है। गत वर्ष 2 माह की छुट्टी पर आए थे और उसी दौरान उनकी शादी भी तय की गई थी। इन दिनों पूरे घर में शादी की तैयारी चल रही थी जो अब मनदीप की शहादत के बाद अब माता में बदल गई हैं।
मनदीप का पार्थिव शरीर शनिवार तक देहरादून आने की संभावना है।

You cannot copy content of this page