शपथ ग्रहण के साथ NMOPS बहादराबाद कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली एवं प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूड़ी जी के आवाहन पर आर्य इंटर कालेज बहादराबाद के सभागार में NMOPS बहादराबाद कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आर्य इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा और अध्यक्षता साधुराम के द्वारा की गई । इस अवसर जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार ,जिला उपाध्यक्ष अखिलेश धारीवाल , जनपद संयुक्त मंत्री निरोम चौधरी , कोषाध्यक्ष शिवकुमार पाल, प्रचार मंत्री कुलदीप सैनी , जोनी प्रसाद , जनपद उपाध्यक्ष(महिला शाखा) मिनाक्षी बालियान, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ बहादराबाद के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी चौहान उपस्थित रहे । जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर द्वारा बताया गया कि सभी संगठन पुरानी पेंशन बहाली की मांग में NMOPS के साथ आ रहे है जिससे इस आन्दोलन को गति मिल रही है , सभी समझ चुके है कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के साथ धोख़ा है।जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी द्वारा बताया गया कि NPS हो या UPS हो दोनों कर्मचारियों के लिए छलावा है, हम हुबहु पुरानी पेंशन ले के रहेंगे।NMOPS जिला मंत्री दीपक चौहान के द्वारा मंच संचालन का कार्य किया ।
जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी एवं जनपद मंत्री दीपक चौहान के द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें पुरुष शाखा में अध्यक्ष पद पर तारा सिंह,मंत्री पद पर चंद्रकांत बिष्ट, कोषाध्यक्ष पद रवि कुमार एवं महिला शाखा में अध्यक्ष पद पर सुनीता जोशी, मंत्री पद सरिता मलिक, कोषाध्यक्ष पद आरती धीमान को शपथ ग्रहण कराई गई। मंडलीय कार्यकारिणी ,जनपद कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी लक्सर ,रुड़की, खानपुर, नारसन के विभिन्न विभागों के क्रांतिकारी साथियों एवं मातृशक्ति के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम में मांगे राम, सुमित चौहान, योगेश चौहान,राकेश पंवार, लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह, नारसन ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति राम,तेजवीर सिंह वीरपाल ,सचिन कुमार,यादोराम जी, दिनेश,विलोचन, पवन चौधरी.मो नसीम,शिवकुमार, पंकज कुमार,पंकज चौहान, मनोज प्रताप, चरण सिंह, संजय चौहान, सुशील कुमार,हेमलता चौहान, संध्या,विक्की सिंह, रजनी, अनिता बहुखंडी ,सतेन्द्र कुमार ,मनोज कुमार , कीर्ति नेगी, मोनिया चौहान एवं विभिन्न विभागों के विभिन्न कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

You cannot copy content of this page