नहीं रुक रही हरिद्वार के प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी, शोला की कल पुलिस ने तो आज आबकारी ने चंडीघाट से पकड़ी स्कूटी


-वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया आबकारी विभाग
-बीते दो दिन पहले हुई थी स्कूटी वाली वीडियो वायरल
हरिद्वार। बीते दो रोज पहले शराब से लदी स्कूटी की चंडी पुल पर वीडियो वायरल होने के बाद भी शराब की अवैध तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को आबकारी विभाग ने एक बार फिर अवैध शराब से लदी स्कूटी को कब्जे में लेकर सीज कर दी गई है। स्कूटी से आबकारी विभाग की टीम को 240 पव्वे मिले हैं।
आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे विभाग की टीम चंडीपुल पहुंची, जहां एक्टिवा (स्कूटी) UK08 0476 हरिद्वार शहर की ओर जा रही थी, टीम ने स्कूटी रोककर जब तलाशी ली तो स्कूटी से एक कट्टे में 240 पव्वे शराब के मिले हैं। आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह ने बताया कि शोभित उर्फ शोला को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया गया है।
कौन है शोभित उर्फ शोला
श्यामपुर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद शोभित उर्फ शोला को गिरफ्तार किया था, इसके बाद आज फिर शोला को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। जिससे यह साफ हो गया है कि आबकारी और पुलिस विभाग की सख्ती होने के बाद भी श्यामपुर क्षेत्र से दिनदहाड़े अवैध शराब की तस्करी जारी है।
कल पकड़ा गया था अंकुज
आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह ने बताया कि गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने हरिपुर कला निवासी अंकुज को 98 टेट्रा के साथ गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें