हरिद्वार जिले में पेशी पर आए कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन गोलियां लगने से हालत गंभीर

खबर डोज, हरिद्वार। रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। हमले में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी हैं, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग के दौरान एक गोली विनय त्यागी के गले के पास लगी, दूसरी गोली दाहिनी ओर छाती से होते हुए शरीर के अंदर फंस गई, जबकि तीसरी गोली उसके हाथ में लगकर पार हो गई। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत घायल विनय त्यागी को हरिद्वार मेला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक विनय त्यागी का ब्लड प्रेशर लगातार डाउन चल रहा है और डॉक्टर उसे बचाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। फायरिंग की इस घटना में पुलिस के दो कांस्टेबल भी घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि विनय त्यागी कुख्यात अपराधी है और उसका नाम सुनील राठी गैंग से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यह हमला गैंगवार से जुड़ा हो सकता है या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा, इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कौन विनय त्यागी को मारना चाहता है और इस हमले के पीछे किसका हाथ है।
घटना के बाद जिलेभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने नाकेबंदी कर अज्ञात बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित रास्तों पर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें






