अब कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी शुभम् नेगी ने झोंकी प्रचार में ताकत, देखिए वीडियो
कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी समेत वार्ड प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार तेजी से चलने लगा है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी शुभम नेगी झब्बी भाई ने भी प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है।
यहां यह बताते चलें कि वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी शुभम नेगी के अलावा भाजपा से जयप्रकाश ध्यानी, आम आदमी पार्टी से मनीष रावत और निर्दलीय दलबीर सिंह चुनाव मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी शुभम नेगी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। पानी, बिजली और सड़क से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण समय से करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा कि क्षेत्र में लोग आवारा पशुओं और बंदरों के आतंक से काफी परेशान है। बंदर लोगों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। बंदरों के आतंक से जनता को निजात दिलाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। शुभम ने कहा कि वर्ष 2015 में पानी की समस्या के निस्तारण के लिए उनके पिता हरीश नेगी ने आधा बीघा जमीन दान की। जिसके बाद क्षेत्र की पानी की समस्या का निस्तारण हो गया। कहा कि जनता की समस्या के निस्तारण के लिए वह हमेशा तैयार हैं। कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता का उन्हें पूर्ण समर्थन मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आगामी 23 जनवरी को मतदान करने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें