अब चौकी प्रभारी पर लगा झूठे मामले में फंसाने का आरोप
-पुलिस प्राधिकरण को दी शिकायत
-ठेकेदार ने पुलिस प्राधिकरण में की चौकी प्रभारी व तीन कांस्टेबल की शिकायत
हरिद्वार। बसेड़ी के एक ठेकेदार ने भिक्कमपुर चौकी पुलिस पर गलत ढंग से उसके कब्जे से स्मैक बरामद दिखाकर जेल भेजने का आरोप लगाया है। ठेकेदार ने पुलिस शिकायत प्राधिकरण में चौकी प्रभारी व तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी है।
प्राधिकरण ने ठेकेदारों को 22 जुलाई को सभी दस्तावेजों के साथ तलब किया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी खादर गांव निवासी रईस को लक्सर कोतवाली पुलिस ने पांच अप्रैल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 10.05 ग्राम स्मैक बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। उसे इस मामले में एक महीने के बाद एनडीपीसी कोर्ट हरिद्वार से जमानत मिली थी। अब ठेकेदार ने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए भिक्कमपुर चौकी प्रभारी व तीन सिपाहियों के खिलाफ पुलिस प्राधिकरण में शिकायत की है।
इसमें उसने बताया कि वह मकान की रंगाई पुताई का काम करता है। चार अप्रैल को उसे भिक्कमपुर चौकी पुलिस ने फोन करके पुताई का काम देने की बात कहते हुए चौकी बुलाया था। पांच अप्रैल को सुबह वह बाइक से रुड़की तिराहा पहुंचकर पुलिसकर्मियों से मिला। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक वहीं खड़ी कराई और अपनी कार में चौकी ले गए। शाम को पुलिस ने किसी युवक से रुड़की तिराहे से उसकी बाइक मंगा ली और उसके कब्जे से स्मैक बरामद दिखाकर उसे जेल भेज दिया। ठेकेदार का आरोप है कि उसके परिजनों ने रुड़की तिराहे से एक सीसीटीवी कैमरे से वीडियो फुटेज निकलवाई है। इसमें घटना के संबंध में साक्ष्य मौजूद हैं।
उसे इसी आधार पर कोर्ट से जमानत भी मिली है। ठेकेदार ने बताया कि प्राधिकरण ने इस मामले में संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए 22 जुलाई की तारीख तय की है। उधर, इस मामले में चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि ठेकेदार द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा था। उसके कब्जे से स्मैक बरामद की गई थी। उसी के चलते उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें