अब महिला लेखपाल 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
-एंटी करप्शन की टीम ने किया लेखपाल को गिरफ्तार
बस्ती। उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती की सदर तहसील में तैनात एक महिला लेखपाल मुदिता श्रीवास्तव को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को सदर तहसील गेट के पास एक दुकान पर शिकायतकर्ता से रुपये लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा गया। उस पर घरौनी बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। आरोपी महिला लेखपाल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
मामला बहादुरपुर ब्लॉक के चौबाह गांव का बताया जा रहा है। आरोप है कि लेखपाल ने तेई गांव के 20 लोगों से घरौनी बनाने के नाम पर एक-एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। गांव के प्रधान कमलेश यादव ने लेखपाल से इस मामले को लेकर बात की तो लेखपाल ने कहा कि पैसा इकट्ठा करके 20 हजार रुपये देंगे तभी घरौनी जारी की जाएगी।
इस पर प्रधान ने 17 अप्रैल 2023 को गोरखपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में लेखपाल के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई। टीम ने शिकायत के आधार पर अपने स्तर से जांच की। रिश्वत लेने के लिए जब समय तय हुआ तो एंटी करप्शन ब्यूरो गोरखपुर के निरीक्षक उदय प्रताप सिंह की अगुवाई में अयोध्या ब्रांच की इंस्पेक्टर अनुराधा सिंह आदि की टीम द्वारा महिला लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें