मानसून अवधि के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहे अधिकारी, डीएम रूद्रप्रयाग ने जारी किया निर्देश

ख़बर शेयर करें -


रुद्रप्रयाग। मानसून सत्र के दृष्टिगत आपदा की तैयारियों से संबंधित बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विभागीय अधिकारियों को मानसून पूर्व समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि मानसून अवधि के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए अधिकारी अलर्ट रहें।
जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क, बिजली एवं पानी के संबंध में प्रतिदिन की आख्या जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संवेदनशील मोटर मार्गों व भूस्खलन वाले क्षेत्रों में जेसीबी व ऑपरेटर की तैनाती करने के निर्देश सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माह जून का अस्सी प्रतिशत खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने शेष खाद्यान्न का यथाशीघ्र वितरण करने सहित अगले तीन माह का खाद्यान्न एवं ईंधन का पर्याप्त भंडारण को लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न गोदामों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती व पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक रखने, तहसीलों को आवंटित आपदा बजट का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य पूरा करने, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अंतर्गत सभी नालियों की सफाई, सुधारीकरण, झाडियों का कटान व छिड़काव करने के तथा परिवहन विभाग को मालवाहनों की स्थिति व उनका चिन्हिकरण के निर्देश दिए ताकि आपातकाल जैसी स्थिति में इन्हें उपयोग में लाया जा सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विस्थापित होने वाले गांवों व आपदा संभावित परिवारों को लेकर संबंधित उप जिलाधिकारी को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अगले कुछ दिनों में तहसील स्तर पर मॉक करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बृजेश तिवारी, ऊखीमठ जीतेंद्र वर्मा, जखोली परमानंद राम, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मोहित डबराल, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, पूर्ति अधिकारी बचन सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीमा रावत, राष्ट्रीय राजमार्ग व पी.एम.जी.एस.वाई. सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page