ओल्ड गर्ल्स इंटर्न हॉस्टल में रहेंगे कोविड आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी दे रहे कर्मचारी

ख़बर शेयर करें -


श्रीनगर। कोविड अस्पताल में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों के लिए बेस अस्पताल प्रशासन ने रहने की अलग व्यवस्था कर दी है। अब ये कर्मचारी ओल्ड गल्र्स इंटर्न हॉस्टल में रहेंगे। आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी यहां रह सकेंगे। ताकि उनके परिजनों को संक्रमण का खतरा न हो। गत वर्ष कोविड अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बेस अस्पताल की ओर से डॉक्टरों/कर्मचारियों के होटलों मेंं रहने-खाने की व्यवस्था कराई गई थी। बाद में अस्पताल में मरीज होने की वजह से यह व्यवस्था खत्म कर दी गई, लेकिन दोबारा संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की संख्या बढ़ गई। ऐसे में कर्मचारी घर के बजाय अन्य स्थान पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी जरुरतों को देखते हुए होटलों में कमरे किराये पर लेने के निर्देश दिए थे। लेकिन होटलों में रहने और खाने का शुल्क काफी होने की वजह से अस्पताल प्रशासन ने परिसर के अंदर ही व्यवस्था करा दी है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक केपी सिंह ने बताया कि ओल्ड गल्र्स इंटर्न हॉस्टल में पर्याप्त स्थान हैं। यदि आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को अलग से रहना है, तो वह सुविधानुसार इसमें रह सकते हैं। कक्ष आवंटित करने के लिए इंटर्न हॉस्टल की केयर टेकर बबीता गिरी को जिम्मेदारी दी गई है।

You cannot copy content of this page