पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने जरूरतमंदों के लिए एसडीएम कोटद्वार को सौंपी राहत सामग्री

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से उत्तराखंड में कोविड 19 विकट महामारी की विषम परिस्थिति को देखते हुए प्रदेशव्यापी सेवा कार्यक्रम 31 मई 2021 तक चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में शुक्रवार को कोटद्वार में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा कोटद्वार के संरक्षण नरेश सिंह और इकाई अध्यक्ष डॉ. योगेश रूवाली मोर्चे की पूरी टीम के साथ कोटद्वार तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी कोटद्वार को कोविड रोकथाम सामग्री उपलब्ध करवाई। सभी ड्यूटी कर रहे शिक्षक साथियों, पुलिस कर्मियों, फ्रंटलाइन कार्मिकों को एनओपी आरयूएफ टीम की ओर से जूस और फल उपलब्ध करवाए गए। साथ ही जरूरतमंदों को दवा, राशन के लिए भी सहायता का बीड़ा उठाया है।
मोर्चे के संरक्षक सरदार नरेश सिंह ने कहा कि इस विपत्ति के समय में एनओपी आरयूएफ अपनी सक्षमता को देखते हुए सेवा को करती रहेगी। कोटद्वार इकाई अध्यक्ष डॉ. योगेश रूवाली ने कहा की मोर्चे की भले ही सरकार के लिए जो भी रणनीति रहे, किंतु संकट की घड़ी में वो हमेशा मानवता के मूल्यों को बनाये रखेगी। महासचिव सोहन सिंह ने कहा इकाई कोटद्वार की एनओपी आरयूएफ टीम संकट की घड़ी में भी सक्रियता को बनाये रखने के लिए दूढ़ संकल्पित है। साथ में कुमाऊं  मंडल संरक्षक श्री घिल्डियाल, कोटद्वार सचिव पुष्कर सुपचीयल, राकेश नेगी आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page