पुरानी पेंशन बहाली को निकाली एन.पी.एस शव यात्रा, किया पुतला दहन
हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के हजारों शिक्षक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन कर राज्य व केंद्र सरकार से एन पी एस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की।
इस बार शिक्षक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एन पी एस की शव यात्रा निकाल उसका पुतला दहन कर अनोखा प्रदर्शन किया। जनपद हरिद्वार सहित समस्त जनपदों, राज्यो के शिक्षक कर्मचारी लगातार ज्ञापन, धरने प्रदर्शन, बाइक रैली आदि के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते चले आ रहे है।
एन पी एस की शव यात्रा व पुतला दहन कार्यक्रम को जनपद के शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, लिथो प्रेस, वन विभाग, जल संस्थान ,राज्य कर विभाग ,लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, आई०टी० आई०आदि के संगठनों द्वारा समर्थन देते हुए कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया।
एन पी एस की शव यात्रा सैनी आश्रम निकट तहसील कार्यालय जवालापुर हरिद्वार से शुरू होकर रानीपुर मोड़ तक पहुंची। जहां पर एन पी एस का पुतला फूंक इस योजना का विरोध करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करने की मांग की गई।
NMOPS हरिद्वार के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 01 जनवरी 2004 को व उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा 01 अक्टूबर 2005 से पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित पेंशन स्कीम को जबरन शिक्षक कर्मचारियों के ऊपर थोप दिया था। सरकार ने शिक्षक कर्मचारियाें की पेंशन समाप्त कर हमारे बढ़ापे के सहारे को उनसे छीन हमारी बुढ़ापे की लाठी को तोड़ दिया है। जहाँ नेता,विधायक, सांसद आज भी चार चार पांच पांच पेंशन ले रहे है वही शिक्षक कर्मचारियों को मिलने वाली एक पेंशन को भी समाप्त कर दिया गया है। भारत मे नेताओ कर्मचारियों के लिए अलग अलग विधान बना है। जिसे शिक्षक कर्मचारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगे। हम इस अन्याय के खिलाफ लगातार संघर्ष करेंगे और पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही रहेंगे।
राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब व हिमाचल राज्य सरकारों ने एन पी एस के दुष्प्रभावों को देखते हुए सेवानिवृत्ति उपरांत शिक्षक कर्मचारियों के सामने आ रही आर्थिक परेशानियो को देखते हुए व शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल कर दिया गया है। ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड राज्य सरकार व केंद्र सरकार को भी जल्द से जल्द पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करना चाहिए।
वक्त रहते यदि वर्तमान राज्य व केंद्र सरकार इसे बहाल नही करती तो शिक्षक कर्मचारी कठोर निर्णय लेने को बाध्य होंगे। भविष्य में शिक्षक कर्मचारी चुनाव में उसी दल को समर्थन करेंगे जो पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करने का लिखित वादा करेगा।
एन पी एस शव यात्रा व पुतला दहन के अवसर सार्थक रावत , रंजीत कौर, प्रतिभा सैनी, शिवांगी राज,मुकेश आदित्य, प्रदीप बिष्ट, मनोज नवानी, विनोद ज्ञवाली, मनमोहन शर्मा, अनिल चौधरी, कुलदीप बिष्ट, अरुण कुमार, प्रदीप बिष्ट, ममतेश धीमान, नीतू आहूजा, सपना सिंह, सुनीता जोशी, मेहुल शर्मा, आशुतोष शर्मा,अमित ममगाईं, अरविंद शर्मा, डॉ संतोष चमोला, सुरेशपाल, ज्योतिराम, शरद कुमार शर्मा, सुमित कुमार, सन्दीप कुमार , के०एस० राठौर ,सन्दीप सिंह, इशम सिंह, वीर सिंह, मदनपाल सिंह, अखिलेश धारीवाल, मनोज कुमार ,अशोक चौहान, जितेंद्र सिंह, हरेंद्र सैनी, रविन्द्र रोड,सुशील पुरोहित, मो० इकराम,देवेंद्र चौधरी, शिवा अग्रवाल, दर्शन सिंह पंवार, सुखदेव सैनी ,मनोज चन्द्र ,मुक़ाशी रघुवंशी,अश्वनी चौहान, प्रमोद कुमार, गौरव कुमार, प्रवीण यादव, सुरेश कुमार, सुशील पुरोहित ,निरूपमा धीमान, बबिता शर्मा आदि हजारों शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें