23 अक्टूबर को प्रथम हिंदू संगम का होगा शंखनाद, सनातन युवा वाहिनी करेगी शंखनाद

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। सनातन युवा वाहिनी के बैनर तले अगले वर्ष 20 मई 2026 से सनातन धर्म यात्रा पूरे देश भर में निकाली जाएगी। 23 अक्टूबर को प्रथम हिंदू संगम का शंखनाद होगा।

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रदीप सिंह ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र स्थल हरिद्वार हर की पौड़ी क्षेत्र के पंतदीप पार्किंग से 23 अक्टूबर 2025 को प्रथम हिंदू संगम का शंखनाद किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी हिंदुओ को एक बैनर के तले एकत्रित करना, सनातन परंपरा को जीवंत करने के साथ-साथ हर घर वैदिक प्रणाली को लागू कराना है। जिससे विलुप्त हो रही हमारी संस्कृतियों को सभी घरों में और युवाओं को बीच स्थापित किया जा सके और आजीवन धर्म और संस्कृति का प्रचार प्रसार होता रहे। ऐसे ध्वजवाहक का हर घर में होना सुनिश्चित किया जा सके जो सनातन की रक्षा हेतु अनवरत कार्य करता रहे। हिन्दू समाज को जागृत करने के साथ साथ भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में देखना हमारी प्राथमिकता रहेगी। हम सनातन का बाजारीकरण व राजनितिकरण का पुरजोर पुरजोर विरोध करते हैं और करते रहेंगे।

You cannot copy content of this page