सोमवती अमावस्या के स्नान पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखिये वीडियो
हरिद्वार। धार्मिक नगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं. हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है।
सोमवती अमावस्या के दिन स्नान-दान, पूजा और पितरों का तर्पण किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन स्नान, दान और पूजा का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान-पुण्य करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। और पीपल के वृक्ष की पूजा करें। सोमवती अमावस्या के दिन पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए। इस दिन अपने पितरों का ध्यान करते हुए पीपल के पेड़ पर गंगाजल, काले तिल, शक्कर, चावल, जल और फूल अर्पित करें और साथ ही ‘ॐ पितृभ्य: नम:’ मंत्र का जाप करें। इससे पितरों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा है। पुलिस हर चीज पर पैनी नजर बनाए हुए है। पूरे हरकी पैड़ी क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें