पीएम मोदी के जन्मदिवस पर हरिद्वार में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा शुरु, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने भारी संख्या में पहुंची जनता, देखिए वीडियो

–सेवा पर्व, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू
–17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा
हरिद्वार। सेवा पर्व: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार से स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ हो गया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की ओर से सीएचसी भूपतवाला में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर कई लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। दो दिव्यांगों को बैसाखी प्रदान की गई, इसके अलावा चार दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
सीएचसी भूपतवाला में आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और सीएमओ हरिद्वार ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस दौरान सभी ने मध्य प्रदेश से पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन वर्चुअल रूप से सभी लोगों को सुनाया गया।

सीएचसी भूपतवाला में आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है। सेवा पर्व के उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें जनता भी बढ़चढकर भाग ले रही है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में जनता को फ्री चेकअप की सुविधा दी जा रही है। जिसमें जनता भी बढ़चढकर भाग ले रही है। आज पूरे देश में एक हजार ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। कहा कि स्वास्थ्य खराब होने, किसी दुर्घटना में चोटिल होने समेत कई मरीजों को ब्लड की आवश्यकता होती है। प्रत्येक डोनेशन कैंप में न्यूनतम 75 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि 21 सितंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, देश के हर राज्य में एक या दो शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी युवा इस दौड़ के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विकलांगों को दिव्यागजनों का नाम दिया है। इस स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा में दो दिव्यागजनों को बैसाखी और चार दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं, जिन्होंने पीएम मोदी की इस मुहिम का आभार जताया है।
कहा कि हर बूथ पर एक पेड़ मां के नाम लगाया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विश्वकर्मा जयंती और पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे देश में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हर राज्य में महिला और पुरुष का अनुपात ठीक होता जा रहा है। आज महिला स्वास्थ्य होगी तो समाज में स्वास्थ्य होगा। जिन क्षेत्रों में इस तरह से शिविर लगने वाले है, उन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि प्रचार प्रसार करे।

इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि शिविर में कई मरीज उपचार कराने पहुंचे हैं, जिसके सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह का आभार जताया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि स्वास्थ सेवा पखवाड़ा के पहले दिन लगभग 500 मरीजों ने स्वास्थ्य पखवाड़े का लाभ लिया है। गुरुवार 18 सितंबर को ज्वालापुर सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनता से स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है। कहा कि यह कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला संयोजक लव शर्मा, महापौर किरन जैसल, संदीप गोयल, हीरा सिंह बिष्ट, सुनील सैनी, सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, डॉ. सुब्रत अरोड़ा, डॉ. शादाब सिद्दीकी, डॉ. हेमंत खर्कवाल समेत कई चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें