हरिद्वार में महिला सिपाही के आवास से एक लाख रुपये चोरी




हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली के पास बने महिला सिपाही के आवास से एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है। आसपास रहने वाले लोगों पर पुलिस की शक सुई घूम रही है।
पुलिस के अनुसार, रुड़की में अभियोजन कार्यालय में तैनात सिपाही अर्चना विश्नोई निवासी क्वार्टर नंबर 04 टाइप-1 कोतवाली रानीपुर का यहां कोतवाली से आगे बने सरकारी आवास में क्वार्टर है। रुड़की में ड्यूटी होने से यहां घर पर ताला लगा हुआ था। पुलिस को दी गई शिकायत में अर्चना विश्नोई ने बताया कि उसकी ड्यूटी रुड़की कोर्ट में थी। ड्यूटी में लेट होने के कारण वहीं रुक गई। इसके बाद पड़ोस में रहने वाली महिला ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनके कमरे में चोरी हुई है। यहां पहुंचने पर देखा तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अंदर वाले कमरे की अलमारी की तिजोरी में बचत करके रखे गए एक लाख रुपये और दो जोड़ी पाजेब गायब मिली। इसके बाद मामले में शिकायत दी। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें