मानवता का धर्म निभाने एक फिर पहुँची पौड़ी गढ़वाल की सतपुली पुलिस, बुजुर्ग महिला की मदद के लिए आगे आई पुलिस, दीखिये वीडियो मदद के बाद क्या बोली बुजुर्ग महिला

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की थाना सतपुली पुलिस कोरोनाकाल से ही जरूरतमंद लोगों की लगातार सहायता कर रही है। इस कड़ी में गुरूवार को सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेरीधार निवासी एक बेसहारा बुर्जग महिला के लिए पुलिस ने मदद के हाथ आगे बढ़ाये हैं।

बरसात में छत से टपक रहे पानी की रोकथाम के लिए पुलिस ने न सिर्फ तिरपाल डालकर उसे बरसात से राहत दिलाई है, बल्कि एक माह का राशन भी उपलब्ध कराया है।
सतपुली के थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि गांव की रहने वाली महिला शाकंबरी देवी थाने पहुंची और उसने बताया कि उनके पति का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया है और उनका कोई सहारा नहीं है। वे घर पर अकेले रहती हैं। मकान की छत जगह जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात के दौरान घर में पानी भर जाता है। थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि उनकी टीम गांव पहुंची और भवन की स्थिति देखकर बाजार से तिरपाल, राशन और अन्य सामग्री खरीदकर बुजुर्ग महिला को सहायता प्रदान की। पुलिस के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में लोग सराहना कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page