हरिद्वार जेल से फरार दो कैदियों में से एक हरियाणा से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। जिला कारागार से पिछले 10 अक्टूबर की रात फरार हुए दो कैदियों में से एक कैदी को पुलिस ने जगाधरी से गिरफ्तार कर लिया है।

हरिद्वार पुलिस टीम रामकुमार को लेने के लिए हरियाणा रवाना हो गई है। रामकुमार गोंडा का रहने वाला है और एक नाबालिग के अपहरण में हरिद्वार जिला जेल में विचाराधीन कैदी था। जेल में चल रही रामलीला के दौरान वह और प्रवीण वाल्मीकि गैंग का पंकज साथ-साथ फरार हो गए थे। दोनों पर पुलिस ने पचास-पचास हजार का इनाम रखा था।
हालांकि अभी पंकज निवासी रुड़की का कुछ पता नहीं चल पाया है। हरिद्वार पुलिस अब रामकुमार के हत्थे चढ़ने के बाद उससे पूछताछ कर पंकज के ठिकानों का पता लगाने का प्रयास करेगी।

You cannot copy content of this page