रेस्टोरेंट में कांवडियों के खाने में फिर मिला प्याज, हंगामा, सीओ अनिल जोशी की सूझबूझ से खड़खड़ी में टला बड़ा बबाल, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में खड़खड़ी के एक रेस्टोरेंट में कांवडियों के खाने में प्याज मिलने पर कांवडियों ने जमकर हंगामा करते हुए रेस्टोरेंट को घेरकर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। कांवडियों के हंगामे को देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही सीओ अनिल जोशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने रेस्टोरेंट घेर कर हंगामा कर रहे गुस्साएं कांवडियों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कांवडिये रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा रेस्टोरेंट बंद करने को लेकर अड़ गये।

जिस पर सीओ ने गुस्साएं कांवड़ियों को मनाते हुए उनकी तहरीर पर रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत जीडी में दर्ज कराते हुए मामला शांत कर कावड़ियों को वहां से हटाया। बताया जा रहा हैं कि अगर समय रहते सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर नहीं पहुंचते तो बड़ा बबाल देखने को मिल सकता था। गुस्साएं कांवडियों को शांत कर अप्रिय घटना को टालने के लिए क्षेत्र के व्यापारियों ने सीओ की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित खड़खड़ी में सूखी नदी के पास जय हरि रेस्टोरेंट में शनिवार की देर रात करीब साढे बारह बजे पांच कांवडिये खाने के लिए पहुंचे। जिन्होंने रेस्टोरेंट संचालक को बिना प्याज का भोजन का ऑर्डर दिया। बताया जा रहा हैं जब कांवडियों ने खाना शुरू किया तो दाल में प्याज के छल्ले निकल आये। जिसको लेकर कांवडियों ने रेस्टोरेंट में हंगामा खड़ा कर दिया। जिनको देखकर क्षेत्र में मौजूद अन्य और भी कांवडिये मौके पर पहुंच गये और खाना खाने पहुंचे कांवडियों से जानकारी लेने पर उन्होंने भी उनका साथ देकर बबाल खड़ा कर दिया। बताया जा रहा हैं कि कांवडियों के गुस्सें को देखकर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने की सम्भावना को देखते हुए रेस्टोरेंट संचालक समेत स्टॉफ के होश उड़ गये। कांवडियों के हंगामे को देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। जिसकी जानकारी खड़खड़ी क्षेत्र की पुलिस पिकैट को मिलने पर तत्काल सीओ अनिल जोशी को सूचना दी गयी। सीओ अनिल जोशी ने बिना वक्त गंवाये पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्टोरेंट के भीतर और बाहर हंगामा कर रहे कांवडियों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन कांवडिये रेस्टोरेंट को बंद करने तथा उसके संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।

आरोप हैं कि कुछ गुस्साएं कांवडिये रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने की कौशिश का प्रयास किया। जिसपर सीओ अनिल जोशी ने गुस्साएं कांवडियों को बामुश्किल शांत करते हुए वार्ता की गई। सीओ ने कांवडियों की तहरीर पर खड़खड़ी चौकी में शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिये। लेकिन कांवडिये रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गये। जिसपर कांवडियों की शिकायत को जीडी में दर्ज करते हुए गुस्सांए कांवडियों को शांत कर वहां से हटाया गया। जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक समेत क्षेत्र के व्यापारियों ने राहत की सास ली। कांवडियों के वहां से चले जाने के बाद क्षेत्र के व्यापार मण्डल पदाधिकारियों समेत स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र में बड़ा बबाल टालने के लिए सीओ अनिल जोशी की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

सीओ अनिल जोशी ने बताया कि जय हरि रेस्टोरेंट में कांवडियों के भोजन प्याज मिलने पर कांवडिये भडक गये। जिसको लेकर भारी संख्या में कांवडियों ने रेस्टोरेंट को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करने वाले कुछ कांवडियों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया। लेकिन गुस्साएं कांवडियों को बड़ी मुश्किल से शांत करते हुए वार्ता की गयी। कांवडियों की मांग थी कि रेस्टोरेंट को बंद किया जाए और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। कांविडयों की तहरीर पर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ जीडी में शिकायत दर्ज कर कांवडियों को शांत कर वहां से
हटाया गया।

You cannot copy content of this page