सीएमएस के आदेशों के बाद ही उपचार करा पाएंगे मेला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज
-मरीजों के लिए मुसीबत बन सकता सीएमएस का यह आदेश
-अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर बैठे कर्मचारी महेश ने कहा सीएमएस के आदेश के कोई नही जा सकता अंदर
हरिद्वार। भले ही स्वास्थ्य विभाग मरीजों की सुविधा के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा हो, लेकिन उपचार के लिए मरीजों को भटकना ही पड़ता है। शनिवार को जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड मेला अस्पताल में शिफ्ट हुआ है, लेकिन मेला अस्पताल के कर्मचारी महेश का कहना है कि बिना सीएमएस के आदेशों के कोई भी इमरजेंसी वार्ड में नहीं जा सकता है। यदि कर्मचारियों का यही हाल रहा तो मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
बता दे कि जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड दोबारा बड़े रूप में तैयार किया जा रहा है। इस दौरान जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उपचार कराने आए मरीजों को मेला अस्पताल जाना पड़ेगा। इस संबंध में सीएमओ हरिद्वार डॉ खगेंद्र कुमार का कहना है कि कर्मचारी महेश ने यदि ऐसी भाषा का प्रयोग किया है तो इसकी जांच होगी। मेला अस्पताल में मरीज 26 दिसम्बर से अपना उपचार करा सकते हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर सीपी त्रिपाठी ने बताया कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीज मेला अस्पताल में अपना उपचार करा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें