पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में खुला बाल मित्र थाना, एसएसपी ने किया उदघाटन
पौड़ी। छोटी उम्र में अनजाने व परिस्थितियों वश अपराध में लिप्त हो जाने के चलते समाज की मुख्यधारा वंचित हो जाने वाले नाबालिक अपराधियों व बच्चों को सुधारने की मंशा व समाज की मुख्यधारा में वापिस लाने के लिए जनपद पौड़ी गढ़वाल के महिला थाना परिसर में बाल मित्र थाने का उद्धघाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा किया गया। बाल मित्र थाने को जाने अनजाने में व गलत परिस्थितियों में अपराध में लिप्त हो चुके नाबालिक बच्चों को अपराध के चलते उनके भविष्य को हमेशा के लिए अंधेरे में न पड़ने देने व सुधरने का मौका देने व सकारात्मक सोच के चलते बनाया गया है। जहां बाल संरक्षण आयोग द्वारा विभिन सामाजिक संस्थाओं, सीडब्लूसी, चाइल्ड हेल्पलाइन व काउंसलिंग की मदद से उन बच्चों में सुधार कर उन्हें पुनः समाज की मुख्यधारा में जोड़कर उनके जीवन को सही दिशा दी जाएगी। बाल मित्र थाने का कार्यभार महिला थानाध्यक्ष को सौपीं गयी है। इस थाने के आंतरिक रूप को पुलिस द्वारा घर जैसा माहौल में सृजित किया गया है। जिससे बच्चों में यहां लाये जाने पर मूल थाने में प्रवेश किये जाने की भावना न आये साथ ही महोदया द्वारा महिला थाने पर महिलाओं की मीटिंग ली गयी। जिसमे महोदया द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारो से अवगत कराते हुये कानून की जानकारी दी साथ ही वर्तमान में साईबर अपराधो से जागरूक किया। एसएसपी ने बताया कि यदि आपके साथ कोई भी अपराध होता है, तो उसे छुपाये नही यदि आप किसी भी मुसीबत में हो तो आपातकालीन नम्बर डायल- 112 पर कॉल करें। एसएसपी ने कार्यक्रमों में उपस्थित सभी से अपील की गयी कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नही हुआ है, लापरवाही न बरते घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग जरूर करें एवं सार्वजनिक स्थानो पर उचित दूरी का पालन करे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें