वन तस्करों का आतंक, बिना अनुमति के सागवान, नीम, शीशम सहित कई प्रजातियों के पेड़ साफ
–फेरूपुर में हरी एंक्लेव कॉलोनी के सामने बाग में वन तस्करों ने किया पेड़ों का कटान
हरिद्वार। वन तस्करों का आतंक देहात क्षेत्र में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिर से वन तस्करों ने वन विभाग से अनुमति लिए बिना ही अवैध रूप से सागवान, नीम, शीशम सहित कई प्रजातियों के पेड़ों पर आरियां चला दी। मामले की जानकारी वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं। पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर स्थित हरी एंक्लेव कॉलोनी के सामने बाग है। जहां सागवान, नीम, शीशम, कटहल, सिमल, जामुन सहित कई प्रजातियों के पेड़ खड़े हुए थे। ये बाग काफी अंदर जाकर खेतों के बीच में है। जहां जल्दी से कोई आता जाता नहीं है। जिसका फायदा उठाकर वन तस्करों ने हरे-भरे पेड़ों को बिना अनुमति के काट डाला। बाग में खड़े लगभग 20 से 25 पेड़ बिना वन विभाग की अनुमति के काट दिए गए हैं। पेड़ों को काटकर नामोनिशान मिटाने का प्रयास किया गया है। जिसमें से ज्यादातर पेड़ों की जड़ों को निकलवा कर वहां से गायब कर दिया है और कुछ जड़े वहीं पर पड़ी हुई है। लेकिन हैरत की बात ये है कि वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है।
हरिद्वार रेंज के रेंजर दिनेश नौटियाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। क्षेत्र के वन दरोगा गौतम कुमार राठौर को मौके पर भेजकर मामले की जांच करने के निर्देश किए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाग मालिक और ठेकेदार के खिलाफ जांच करा कर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें