कोटद्वार में खनन माफियाओं का आतंक, कोतवाली कोटद्वार में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
कोटद्वार। कोटद्वार में अवैध खनन माफियाओं ने आतंक मचा रखा है। खनन माफियाओं के खिलाफ कोटद्वार पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। तहसील प्रशासन की ओर से लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।
23 नवंबर को लगभग 12.00 बजे रात को अवैध रूप से खनन में संलिप्त माफियाओं की ट्रैक्टर ट्रॉलियां कौड़िया बैरियर से निकल रही थी, उसी दौरान तहसील की टीम मौके पर पहुंच गई। तभी कौडिया चैक पोस्ट के समीप दिल्ली फार्म को जाने वाले रास्ते पर दो ट्रैक्टर ट्राली और एक अन्य अज्ञात आते हुये दिखाई दिये। जिसे रोक कर तहसील कर्मियों ने उनसे रावन्ने दिखाने की बात कही। रावन्ने नही होने पर तहसील कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को तहसील ला रहे थे। उसी दौरान 8 से 10 लोग वहां आकर सरकारी काम मे बाधा डालते हुए तहसील कर्मियों के साथ छीना झपटी करते हुए मारपीट पर उतर आए और ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा कर ले गए।इसकी सूचना उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को दी, जिस पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए कोटद्वार थाने में उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के मुताबिक कुछ अज्ञात लोग आये और कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली गलौच करने लगे और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छुड़ा कर यू पी की तरफ ले गए। उन सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें