जंगल से सटे इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक, जनता मेें खौफ
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग क्षेत्र के जंगलों से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। यह जंगली जानवर देर रात आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते है। जंगली जानवरों के आतंक से जनता में खौफ है। जंगल से सटे सनेह क्षेत्र के कुंभीचौड़, कोटड़ीढांग, रामपुर और घराट में हाथियों और गुलदारों का आतंक है। आये दिन हाथी लोगों की गेंहू की फसल को रौंद रहा है। इस बावत कई बार लोगों ने वन विभाग से लिखित और मौखिक शिकायत की है, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है। सोमवार देर रात घराट रोड पर एकल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुन आसपास के घरों के लोग दहशत में आ गये। लोगों के शोर मचाने पर हाथी वहां से चला गया। लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों से बचाव के लिए वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा जंगली जानवरों के आने पर लोग वन विभाग की एसओजी टीम को सूचना दे सकती है। जो 15 मिनट के अंतराल में मौके पर पहुंचकर जंगली जानवरों को भगाने का प्रयास करेगी। डीएफओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कई स्थानों पर सोलर फेंसिंग भी लगाई जा रही है। जिससे आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचकर जंगली जानवर नुकसान न पहुंचा सकें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें