ठगी गई पन्नू राम की गाढ़ी कमाई, साइबर कोटद्वार ने खाते में वापिस दिलवाई, पन्नू बोला थैंक्यू जयपाल भाई

–अच्छा मुनाफा कमाने के नाम पर हुई थी साढ़े 3 लाख की ठगी
कोटद्वार। जनपद पौड़ी के पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देशन में साइबर सेल जनता को न्याय दिलाने में सफल साबित हो रहा है। इसी क्रम में साइबर सेल की तेजतर्रार टीम ने पन्नू राम की ठगी गई गाढ़ी कमाई की रकम खाते में वापिस दिलवाई है। रकम वापिस पाकर पन्नू राम साइबर सेल कोटद्वार की तेजतर्रार पुलिस टीम को थैंक्यू बोला है।
जानकारी के मुताबिक साइबर सेल कोटद्वार पर पन्नू राम निवासी लक्ष्मणझूला ने एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें ऑनलाइन मुनाफा दिलाने का झांसा देने के नाम पर साढ़े तीन लाख रूपये ऑनलाइन ठग लिए हैं। साइबर सेल कोटद्वार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पन्नू राम की धनराशि को आवेदक को वापस करा दी है। पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी जयपाल सिंह चौहान, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल विमला नेगी, कांस्टेबल अमरजीत, अरविंद राय, आशीष शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें