अवैध वसूली करने वाले पटवारी जयलाल शर्मा पर गिरी गाज

खबर डोज, देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में अवैध वसूली के एक गंभीर मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व कार्यों की आड़ में आम जनता से अवैध वसूली करने के आरोप में पटवारी जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी के खिलाफ जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने प्रस्तुत ऑडियो साक्ष्य के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित जांच कराई। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर डीएम ने बिना देरी किए निलंबन के आदेश जारी कर दिए।
आरोप है कि पटवारी जयलाल शर्मा ने दस्तावेज तैयार करने, फर्जी विक्रय पत्र बनाने, दाखिल-खारिज सहित अन्य राजस्व कार्यों के नाम पर लोगों से लगातार अवैध वसूली की जा रही थी। लंबे समय से चल रही इस गतिविधि से क्षेत्र के लोग परेशान थे, जिसके बाद मामले की शिकायत उच्च स्तर पर की गई।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जनहित के कार्यों में अनियमितता या भ्रष्ट आचरण में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोष सिद्ध होने पर आगे और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
प्रशासन की इस कार्रवाई से विकासनगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं, आम जनता ने जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत और सकारात्मक संदेश बताया है। लोगों का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयों से सरकारी तंत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी और आमजन को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







