पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी के घर चोरी, कोटद्वार में ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

जगमोहन डांगी, पौड़ी। पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रो में फेरी और कबाड़ के धंधे से जुड़े अपरिचित लोगों की आवाजाही कम नहीं हो रही है। गांव-गांव के सड़क से जुड़ने के बाद तो ऐसे तत्वों की सहूलियत काफी बढ़ गयी हैं। उधर, कोटद्वार कोतवाली में ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार रात को जनपद गढ़वाल की पौड़ी तहसील की पश्चिमी मनियारस्यूँ पट्टी के सुनारसारी गांव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के इरादे से 3 घरों के ताले तोड़ डाल दिये गए। चोरों ने जिन तीन घरों के ताले तोड़े गए उनमें से एक मकान उत्तराखंड पुलिस में तैनात कर्मी का बताया जा रहा है। पूर्व प्रधान विनीता देवी ओलना ने आज राजस्व उपनिरीक्षक को चोरी की घटना की तहरीर दी। उन्होंने बताया नजदीक मेरे मायके सुनारसारी में मेरे भाई के घर के अलावा आस पास घरों में भी ताले तोड़े हुए थे। उन्होंने अपनी ताहिर में बताया की 13 जुलाई को उनके मायके के पड़ोसी दादा पीताम्बर सिंह चौहान ने उनको चोरी की सूचना दी। उनके घर के अलवा अन्य घरों के ताले तोड़े गए सुरेन्द्र सिंह से लगभग 7000 हजार नगद धनराशि और सम्मान गायब मिला अन्य घरों में भी सभी घरों में सम्मान इधर उधर बिखरा हुआ था चोरों ने रात को इत्मियांन से दाल भात भी पकाया। ज्ञात हो की एक माह पहले पट्टी मनियारयूं के ग्राम सुराल गांव में तीन घरों के ताले तोड़े कर अज्ञात चोरों ने चांदी के आभूषण और पीतल के वर्तन चुराए थे। राजस्व उप निरीक्षक को चोरी की तहरीर दी थी। वह भी ने चोरों ने इत्मीनान से दाल चावल बनाकर खाकर फिर घरों में सम्मान पर हाथ साफ किया था चोर खाली घरों को ही टारगेट बना रहे हैं। इस पर की चोरी की घटनाओं क्षेत्र में भय का उत्पन हो गया हैं। क्षेत्र लिए यह घटना खतरे का संकेत है।

You cannot copy content of this page