पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने 875 गांवों में जाकर कोरोना महामारी से बचाव को चलाया जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने 875 गांवों में जाकर कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में चलाया जागरूकता अभियान

कोटद्वार । कोरोना महामारी का प्रसार शहर के साथ गांवो मे भी तेजी से फैलने लग गया है ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र में गांवों मे जाकर कोरोना महामारी से बचाव सम्बन्धी जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रों के गांवो जाकर जागरुक किया कि आप लोग गांवों में मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी का पालन करें तथा किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण प्रतीत होते है तो अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें और टेस्ट रिपोर्ट न आने तक किसी के सम्पर्क में न आये साथ ही बताया गया कि प्रतिदिवस बाजार न आये, एक बार बाजार आने पर अधिक दिनो के लिये सामान ले जाये बाजर मे भीड-भाड होने पर संक्रमण का खतरा अधिक होता है। पुलिस ने गांवो मे थर्मल स्केनर से ग्रामीणों का तापमान भी नापा और गांवो में कोविड़ जागरुकता सम्बन्धी 5000/- पम्पलेट व 5000/- सैनिटाइजर पाउच भी वितरित किये साथ ही जरुरतमंद/असहाय व्यक्तियों को राशन किट दिये एवं बताया कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पुलिस से सम्पर्क करें। जनपद पुलिस द्वारा 875 गांवो मे जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक कियाl कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा। जनपद पौड़ी पुलिस का प्रत्येक कोरोना वॉरियर जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝
पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
Facebook Account- Ssppauri
Facebook Page- Pauri Garhwal Police
Instagram Account- pauri_garhwal_police
Twitter Account- @ssppauri
YouTube- Pauri Garhwal Police

You cannot copy content of this page