पांच माह में लाखों रूपये की स्मैक, चरस और गांजा पकड़ चुकी है पौड़ी गढ़वाल पुलिस

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत पौड़ी पुलिस नशे के सौदागरों से पिछले पांच माह में लाखों रूपये की स्मैक, चरस और गांजा पकड़ चुकी है। नशामुक्त अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान एक युवक को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर लिया है।      
एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में चले इस अभियान में अब तक पौड़ी पुलिस ने लगभग 16 लाख रूपये की स्मैक, चरस और गांजा पकड़ा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी और सीआईयू प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। जिसके बाद अलग-अलग स्थानों से पिछले माह में 43 नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। जनपद पुलिस द्वारा विगत पांच माह में 100 नशे के आदी व्यक्तियों को चिन्हित कर काउन्सलिंग की गयी और एनडीपीएस के अंतर्गत 43 अभियोग, 43 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि देर रात चैकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके पास 10 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम कोटद्वार रसीदिया मस्जिद निवासी शाहरूख बताया है। शाहरूख ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लाकर यहां युवक और युवतियों को बेचता था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, कांस्टेबल चंद्रपाल, अमित कुमार, सीआईयू देवेंद्र सिंह और अमरजीत शामिल थे। 

You cannot copy content of this page