पौड़ी गढ़वाल पुलिस हुई सख्त, जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क वाले 327 लोगों का चालान

ख़बर शेयर करें -


कोविड कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले 41 के विरूद्ध कार्यवाही, 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल पुलिस जहां एक ओर जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियों की मिशन हौसला के तहत मदद कर रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है। शुक्रवार को पौड़ी जिले के सभी थानों की पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले और बिना मास्क वाले 327 लोगों का चालान किया है। जबकि कोविड कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले 41 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही और 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा निर्देशन में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक किया। इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। इसी क्रम में थाना प्रभारियों की ओर से अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत स्थापित बैरियरों पर आमजन को जागरूक किया। प्रदेश सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेसिंग पालन न करने वाले 327 व्यक्तियों का चालान किया है। चालान करने के बाद उन्हें 4-4 नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये है। 2 लोगों के विरूद्ध माहामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बाजारों में अनावश्यक रूप से घूमने वाले 41 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने पौड़ी जिले की जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से बाहर न निकले और आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर मास्क पहनकर निकले। यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक बाहर घूमता हुई दिखाई देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

You cannot copy content of this page