पौड़ी गढ़वाल: जंगली सूअर के हमले में प्रधानाचार्य घायल

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे नैनीडांडा ब्लॉक के जनता इंटर कालेज खदरासी के प्रधानाचार्य पर जंगली सुअर ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। प्रधानाचार्य को निजी वाहन से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया।
घायल प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह (36) पुत्र जीत राम ने बताया कि शुक्रवार को वह विद्यालय के नजदीकी गांव चिलाऊं में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ खेल शिक्षक नितिन नेगी भी थे। तभी रास्ते में जंगली सुअर ने पहले शिक्षक नितिन नेगी पर हमला किया लेकिन वह बालबाल बच गए। तभी उन्होंने शोर मचाया तो सुअर ने उनपर भी हमला कर दिया। हमले में प्रधानाचार्य के हाथ और पांव पर गहरे जख्म हो गए हैं। उन्होंने फोन से विद्यालय के अन्य शिक्षकों को सूचना दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। शिक्षकों ने जख्मी हालत में प्रधानाचार्य को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया। डॉ. इमरान ने बताया कि प्रधानाचार्य की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें भर्ती किया गया है।

You cannot copy content of this page