पौड़ी अस्पताल का कारनामा, लाइट गुल होने पर टॉर्च से कर थे मरीजों का उपचार, वीडियो वायरल होने पर सीएमओ ने प्रबंधन को भेजा कारण बताओ नोटिस, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-अस्पताल के मैनेजर बीएस रावत की तैनाती है पौड़ी, कोटद्वार बैठकर बजा रहे ड्यूटी: बोले सीएमओ

कोटद्वार। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग में आए दिन नए-नए कारनामे होते रहते हैं। अब पौड़ी का स्वास्थ्य विभाग सुर्खियों में हैं, जहां बिजली गुल होने के बाद टॉर्च जलाकर उपचार करने का वीडियो वायरल होते ही जिम्मेदारों की पोल खुल गई है। मामला सीएमओ के संज्ञान में आते ही अस्पताल प्रबंधन समेत मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है।

दरअसल, पौड़ी जिला अस्पताल में बीते शनिवार को बिजली चली गई, जनरेटर में तेल खत्म होने पर वह नहीं चल पाया। बिजली न होने पर अस्पताल कर्मचारियों ने टॉर्च दिखाकर मरीजों का उपचार करना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे प्रकरण ने अस्पताल की पोल खोलकर रख दी है। मामला संज्ञान में आते ही सीएमओ पौड़ी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने पूरे प्रकरण की जांच की तो कई जिम्मेदारों की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई। सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि अस्पताल का जनरल मैनेजर बीएस रावत की तैनाती पौड़ी में है, लेकिन ज्वाइनिंग देने के बाद से वह कोटद्वार बैठकर अपनी ड्यूटी करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस पूरे प्रकरण में प्रथम दृष्टया इलेक्ट्रिशियन की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जिम्मेदार प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि लगभग आधे घंटे तक विद्युत आपूर्ति अस्पताल में बाधित रही थी। इस घटना के बाद इनवर्टर लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है।

You cannot copy content of this page