31 दिसंबर की पार्टी के जोश में होश खोने वालों को सबक सिखाएगी पौड़ी पुलिस: एसएसपी श्वेता चौबे ने जारी किए निर्देश

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नया वर्ष आने की खुशी में 31 दिसंबर को पार्टी में हुड़दंग मचाने वाले सावधान हो जाएं, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने जिले के सभी थाने कोतवालियों को रात्रि में चेकिंग और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि जिले भर में शाम 6 बजे से देर रात तक जिले में अलग-अलग स्थान पर पुलिस टीमों की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान मुख्य तौर पर शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में कोतवाली श्रीनगर, कोटद्वार, पौड़ी, सतपुली और लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में युवा अधिक संख्या में आकर हुड़दंग मचाते हैं, जिस पर रोक लगाने के निर्देश सभी कोतवालियों को दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि नववर्ष के जश्न में खलल डालने वाले हुड़दंगियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इनको मर्यादा में रहने का पाठ पढ़ाते हुए इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। नववर्ष के जश्न को मनाने को लेकर कुछ युवा वर्ग नशे की हालत में गाड़ी चलाना अपनी शान समझते हैं, जिससे कई बार बड़ी घटनाएं घट जाती हैं। ऐसे हुड़दंगियों पर भी पौड़ी पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। किसी भी प्रकार का नशा करके माहौल खराब करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page