जन-जन की सरकार कार्यक्रम में डीएम की तत्काल कार्यवाही पर खुश हुई जनता, सीएम का जताया आभार, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

तीन विकासखंडों में लगे बहुउद्देशीय शिविर, 40 में से 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

खबर डोज, हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविरों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है। इसके तहत जनपद के तीन विकासखंडों बहादराबाद, नारसन एवं खानपुर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकासखंड बहादराबाद में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर से हुआ। बहादराबाद में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 40 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें अतिक्रमण, पैमाइश, सिंचाई, जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान, राशन कार्ड निर्माण जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। इनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई को लेकर प्रेषित किया गया।

शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के तीन विकासखंडों से किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी तक जनपद के सभी विकासखंडों में इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज कराएं तथा सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं।

विकासखंड नारसन के जूनियर हाई स्कूल मुंडलाना में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 28 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। विकासखंड खानपुर में एसडीएम सौरभ असवाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई।

बहुउद्देशीय शिविरों में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया। बहादराबाद में पशुपालन विभाग ने मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत 6 फार्म वितरित किए गए, 17 किसानों को पशुधन क्रेडिट कार्ड के फार्म दिए गए। 25 पशुपालकों को दवाएं वितरित की गईं। उद्यान विभाग ने 35 किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई। 15 किसानों से आवेदन प्राप्त किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 72 लोगों की जांच कर दवाएं वितरित की गईं, जबकि आयुर्वेदिक विभाग ने 50 लोगों को दवाएं दी गईं।

समाज कल्याण विभाग ने 13 लोगों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए गए। मनरेगा के अंतर्गत 47 लोगों के जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भू-देव एप की जानकारी दी गई, जिसे 61 लोगों ने डाउनलोड किया। पूर्ति विभाग ने 80 लोगों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने एवं नए राशन कार्ड के आवेदन लिए गए। श्रम विभाग ने ई-श्रम एवं श्रम कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई। पंचायती राज विभाग की ओर से परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराई गई तथा 150 लोगों को निशुल्क फोटो कॉपी सेवा प्रदान की गई।

नारसन ब्लॉक के मुंडलाना में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 8 बच्चों का टीकाकरण किया गया, आयुर्वेद विभाग ने 20 लोगों को दवाएं वितरित की गईं। मनरेगा के तहत 15 लोगों के जॉब कार्ड बनाए गए। वहीं खानपुर ब्लॉक में आयोजित शिविर में मनरेगा के अंतर्गत 11 नए जॉब कार्ड पंजीकरण किए गए, श्रम विभाग द्वारा 9 लोगों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण किया गया तथा राजस्व विभाग द्वारा 3 स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए।

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित इन बहुउद्देशीय शिविरों से आम जनता को सीधे लाभ मिला है और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में यह पहल एक प्रभावी कदम साबित हो रही है।

You cannot copy content of this page