पेट्रोल 5 तो डीजल हुआ 10 रुपए सस्ता, केंद्र सरकार ने जनता को दिया दीपावली पर तोहफा
नई दिल्ली। दीपावली पर केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट कर जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पेट्रोल पदार्थों परएक्साइज ड्यूटी घटाने का निर्णय लिया है। त्योहारी सीजन में सरकार ने लोगों को पेट्रोल डीजल के भाव में बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार के मुताबिक एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर लोगों को पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत देने की योजना तैयार की गई है। केंद्र सरकार के मुताबिक पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रूपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रूपये कम की जा रही है। पहले ही भारी महंगाई से जूझ रहे लोगों को इस खबर से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
एक्साइज ड्यूटी में कटौती के साथ केंद्र सरकार ने राज्यों को भी पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने की सलाह दी है। केंद्र का कहना है कि वैट में कटौती से आम आदमी को महंगाई से और राहत मिल पाएगी। वहीं केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब राज्यों पर वैट में कटौती को लेकर नैतिक दबाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तेल कंपनियां रोजाना सुबह भाव तय करती हैं। फिलहाल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और राज्यों के वैट को मिलाकर करीब 60 फीसदी टैक्स लगता है। पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क करीब 32.9 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 31.8 रुपये वसूला जाता है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी कहा है कि वे जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें कम करें। डीजल के उपयोग को देखते हुए सरकार ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में रूपये 10 की बड़ी कटौती करने का फैसला किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें