समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने माता के श्राद्ध पर 200 गरीब परिवारों को बांटा राशन
हरिद्वार। पितृपक्ष में लोग अपने पितरों का श्रद्धा और तर्पण कर रहे हैं। शनिवार को कनखल में समाजसेवी और भाजपा नेता भूपेंद्र कुमार ने पितृ पक्ष के मौके पर गरीब और असहाय लोगों में 200 खाद्य सामग्री के किट बांटी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग खाद्य सामग्री लेने के लिए पहुंचे, जिन्हें बाद में जूस सहित अन्य खाद्य सामग्री बांटी गई।
समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि आज उनकी स्वर्गीय माता बाला देवी का श्राद्ध था। इस मौके पर उन्होंने अपनी माता के निमित्त श्राद्ध का तर्पण करते हुए गरीबों में खाद्य सामग्री की 200 किट बांटी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि समाज सेवा पुण्य का कार्य हैं। ईश्वर भी सेवा कार्यों से प्रसन्न होते हैं। हम सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। मां गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट लगातार अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करता चला रहा है। आगे भी ट्रस्ट के द्वारा समाज हित में सेवा प्रकल्प जारी रहेंगे। श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम एवं श्री गंगा सभा समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में किए गए सेवा कार्यों से पितृ भी प्रसन्न होते हैं। हम सभी को आगे आकर वंचित वर्ग के उत्थान के लिए अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना चाहिए। परोपकार और परमार्थ का कार्य व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार लगाता है। उन्होंने कहा कि संतो के सानिध्य में किया गया धर्मार्थ कार्य सहस्र गुना पुण्य लाभ प्रदान करता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें