चरस समेत पकड़ा गया पिथौरागढ़ का तस्कर, हरिद्वार के अन्य तस्करों के नाम भी उगले, देखिए वीडियो

हरिद्वार। रविवार देर रात भट्टा तिराहा बहादरपुर जट मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को दबोच लिया, जो पिथौरागढ़ से हरिद्वार चरस लेकर आया था। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को 533 ग्राम चरस मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में सघन कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया और नशा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश कुमार (31) पुत्र देवेंद्र राम निवासी ग्राम गलाथी, थाना धारचूला, जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना पथरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हरिद्वार में सक्रिय स्थानीय नशा कारोबारियों के नाम भी उगले हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि जिले में नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। किसी भी हाल में नशे के सौदागरों को छोड़ा नहीं जाएगा और हरिद्वार को नशामुक्त बनाना ही लक्ष्य है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन रावत और कांस्टेबल जितेंद्र पुंडीर शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें