भाजपाईयों ने हरेला पर्व के अवसर पर किया फलदार और औषधीय पौधों का रोपण

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। भाजपा नगर मंडल कोटद्वार के कार्यकत्र्ताओं ने आज हरेला पर्व के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर में एकत्र होकर फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया है।
हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हर व्यक्ति को एक वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए। पूरे प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरेला पर्व पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के जरिए उन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई, जिनकी कोविड काल में मृत्यु हुई है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, हरेला कार्यक्रम के मंडल प्रभारी पंकज भाटिया, सुरेंद्र बिजल्वाण, संग्राम सिंह भंडारी, संगीता सुंद्रियाल, रजनीश चौधरी, रामकुमार अग्रवाल, ऋषि कंडवाल, अमित शर्मा, दिनेश, संजय पँथवाल, सुरेश शर्मा, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल, सुधीर नौटियाल, राकेश चमोली आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page