पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी को मिला डोईवाला और रायपुर सर्किल
–डोईवाला समेत रायपुर, भवन, अंकिक, हाईकोर्ट सम्मन सेल और लोकसूचना का भी है जिम्मा
देहरादून। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी को डोईवाला ़क्षेत्र का प्रभार मिला है। जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी को सदर और लाइन का कार्यभार दिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें पुलिस क्ष़्ोत्राधिकारी अनिल जोशी को डोईवाला समेत रायपुर, भवन, अंकिक, हाईकोर्ट सम्मन सेल और लोकसूचना का जिम्मा मिला है। जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी को सदर और लाइन के अलावा कोतवाली पटेलनगर, थाना क्लेमनटाउन, पुलिस लाइन, डीसीआरबी, एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल, अज्ञात शव शिनाख्त और ऑपरेशन स्माइल का जिम्मा दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें