थिथौला गांव से मंगलौर के लिए पुलिस ने निकाली बारात, चला कानून का डंडा, 12 दबोचे




हरिद्वार। बीते रोज ग्राम थिथौला में छींटाकशी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में बीच लड़ाई झगड़े की सूचना पर कोतवाली मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष आपस में लड़ते भिड़ते मिले।
पुलिस टीम ने काफी समझाने के बाद भी झगड़े पर उतारू दोनों पक्षों के कुल 12 लोगों को धारा 170 B.N.S.S. के तहत हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। मौके से फरार आरोपियों का पुलिस ने 126,135 B.N.S.S. के तहत चालान किया।
आरोपित को गिरफ्तार नही किया जाता तो संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल संभावना थी। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
यह पकड़े गए आरोपी
1- शहनवाज पुत्र हाजी शरीफ
2- शाकिर पुत्र जमशेद
3- अदनान पुत्र शमशाद
4-जैद पुत्र जुल्फकार
5- अनस पुत्र शमशाद
6- महोतसीन उर्फ मोती पुत्र शरीफ
7- जुल्फुकार पुत्र हासिम
8-फुरकान पुत्र हासिम
9-नाजिम पुत्र हासिम
10- मौ0 सहबान पुत्र सुलेमान
11-साकिब पुत्र कासिम
12- हुसैन पुत्र हाजी शराफत
समस्त निवासी ग्राम थिथौला मंगलौर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें