पासपोर्ट और मुद्रा को लेकर परेशान कोरियन नागरिक का सहारा बनी नगर कोतवाली पुलिस
–पुलिस टीम ने होटल से बरामद की थी पासपोर्ट और 12000 कोरियन/अमेरिकन करेंसी
–सोशल मीडिया से प्रचार-प्रसार करते हुए एंबेसी से किया था संपर्क
ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंची हे जुंग चो के सुपुर्द किया गया सामान
–तनाव भरे चेहरे पर खिली मुस्कान, हरिद्वार पुलिस का जताया आभार
हरिद्वार। आज श्रवणनाथ नगर हरिद्वार के एक होटल में एक विदेशी टूरिस्ट के सामान मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उक्त सामान लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से पासपोर्ट स्वामी दक्षिण कोरिया निवासी ने साउथ कोरियन एंबेसी से भी सम्पर्क के प्रयास किए।
जानकारी मिलने पर ऋषिकेश से चौकी मायापुर पहुंची है। जुंग चो ने बताया कि उसके बैग में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित विदेशी मुद्रा भी रखी हुई थी, जिनके न मिलने पर वह काफी तनाव महसूस करते हुए उन्हे खोजने का प्रयास कर रही थी।
पुलिस टीम ने कोरियन नागरिक को उनका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं लगभग 12000 कोरियन/अमेरिकन करेंसी सुपुर्द की। चेहरे पर मुस्कान लिए हे जुंग चो द्वारा हरिद्वार पुलिस प्रशंसा करते हुए सामान लौटाने के लिए आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें