कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते 4 शातिर दबोचे
हरिद्वार। व्यस्तम कांवड़ मेले के बीच कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार शातिर चोर दबोचे हैं। पुलिस टीम को उनके पास से 4 ब्लेड कटर मिले हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है।
कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक गंगा घाटों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में श्रद्धालुओं की जेब काट कर चोरी करने वालों की धरपकड़ को लेकर किए जा रहे प्रयास के क्रम में पुलिस टीम ने रेलवे सुरंग के निकट हनुमान मंदिर हरकी पैड़ी 4 अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को उनके पास 4 ब्लेड कटर मिले हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र राजू यादव निवासी डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, कौशल किशोर पुत्र सरजू प्रसाद निवासी कोटिपुखा थाना लहरपुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश, संजू पुत्र वीरपाल निवासी काकोडी थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश, शुभम पुत्र सुरेश पाल निवासी रेलपार थाना आदर्श नगर मंडी शामली उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने चारों चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें