श्रीनगर में बाहरी युवकों की दबंगई पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, सात गिरफ्तार, दो कार सीज, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल में वाहन ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में बाहरी युवकों द्वारा स्थानीय युवकों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र अंतर्गत अदिति वेडिंग प्वाइंट के पास हुई इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने दिल्ली निवासी सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में प्रयुक्त दोनों कारों को सीज कर दिया गया है।


पुलिस के अनुसार, बुधवार को दो कारों में सवार कुछ बाहरी युवक श्रीनगर पहुंचे थे। इसी दौरान ओवरटेकिंग को लेकर उनका स्थानीय युवकों से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते गाली-गलौच और मारपीट में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली श्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि बाहरी युवकों द्वारा स्थानीय युवकों के साथ हाथापाई की गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त सभी सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके वाहनों के नंबर DL 4CBE 8961 और DL 11 CE 3638 को सीज कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके साथ ही घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने और अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की दबंगई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों में अजय उबास (27 वर्ष), अभिषेक कौशिक (27 वर्ष), विपिन मंद्रवाल (27 वर्ष), विशाल वत्स (25 वर्ष), आकाश डबास (26 वर्ष), सागर (26 वर्ष) और मनीष (25 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं।

You cannot copy content of this page