चैन स्नैचिंग के मामले में पुलिस टीम ने दबोचा आरोपी
–वारदात में प्रयुक्त वाहन और लूटी गई चेन बरामद
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने चैन स्नैचिंग के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त लूटी हुई चैन और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक शिकायत कर्ता राजेश पुत्र रमेश चंद निवासी शिवालिक नगर रानीपुर द्वारा कोतवाली रानीपुर में आकर प्लेटिना मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवक द्वारा झपट्टा मारकर चाची के गले से सोने की चेन लूटकर ले जाने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।
उक्त घटना के अनावरण को लेकर कोतवाली रानीपुर पुलिस व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज देखने और अथक प्रयास के पश्चात गठित टीम ने एक व्यक्ति को लूटी गई चेन व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ पकड़ा गया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम ललित पुत्र योगेश कुमार निवासी फेरूपुर गंगदासपुर कठिया थाना पथरी हाल पता गली नंबर ए.3 सुभाष नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों से सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, उप निरीक्षक यशवीर सिंह, दीप गॉड, अजय कुमार, विवेक गुसाईं, सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तोमर, एएसआई सुंदरलाल कांस्टेबल पदम सिंह, हरवीर सिंह, वसीम, नरेंद्र, त्रिभुवन, उमेश शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें