ससुराल और मायका पक्ष के विवाद में पिटा पुलिसकर्मी

ख़बर शेयर करें -

-पुलिसकर्मी की बाइक में भी की तोड़फोड़, आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज

रुड़की। ढंढेरा में दो पक्षों के विवाद में समझौता कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष ने हमला कर घायल कर दिया। यही नहीं, आरोपी ने पुलिस का ही डंडा निकालकर उसकी बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। इससे मौके पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी कुछ साल पहले ढंढेरा से हुई थी। पति-पत्नी का लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। मंगलवार को महिला का भाई ढंढेरा पहुंचा था। जहां किसी बात को लेकर उसका भी बहन के ससुरालियों से विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक और गाली गलौज हो गई। इसी बीच ससुराल पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। हेड कांस्टेबल संदीप सेमवाल और होमगार्ड ईश्वर चंद ने महिला के भाई सचिन निवासी नूर नगर पुरकाजी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर थाने लाने के लिए मोटरसाइकिल के बीच में बिठाया। तभी वहां मौजूद ससुराल पक्ष के विक्की और कपिल निवासी ग्राम ढंडेरा रविदास मंदिर के पास ने अचानक हेड कांस्टेबल संदीप की मोटरसाइकिल से डंडा निकाल कर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। साथ ही बाइक पर भी तोड़फोड़ कर दी और मौका देख फरार हो गए। हमले में जवान संदीप घायल हो गए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल आरके सकलानी के मुताबिक दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। दोनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page